मुख्यमंत्री ने दिलाया मसलों के हल का विश्वास
श्री मुक्तसर साहिब, 23 दिसंबर:
दोदा रैली में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी समक्ष राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश
अध्यक्ष तथा कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण बिंटा
ने शहर के लोगों के विभिन्न मसले उठाए। भारत भूषण बिंटा ने बताया कि
उन्होंने गौ प्रेमियों की मांग पर काऊ सेस का मुद्दा मुख्यमंत्री समक्ष
रखा। जिसमें गऊसाशाओं को काऊ सेस देने का मुख्य मुद्दा रहा। साथ ही
प्रापर्टी टैक्स एक मुश्त कर लोगों को सहूलियतें देने की मांग भी रखी।
बिंटा ने मुख्यमंत्री से कहा कि रजिस्ट्री करवाने के लिए लोगों को करीब
पांच जगह चक्कर काटने पडते हैं। ये काम एक जगह ही होना चाहिए। जहां
रजिस्ट्री होती है वहीं भरवाई जाएं। तहसीलदार के पास ही सारा काम निपट
जाना चाहिए ताकि लोगों को एक काम के लिए अलग-अलग न भागना पड़े। वहीं पीने
वाले पानी सबंधी अमृत योजना मुक्तसर में भी शुरु करने का मुद्दा उठाया।
जिस पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मिलने के लिए बुलाया है। जहां बैठकर इन
मसलों संबंधी प्रपोजल बनवाकर मसले हल करने का विश्वास दिलाया है।
कैप्शनः मुख्यमंत्री चन्नी के साथ भारत भूषण बिंटा।
अध्यक्ष तथा कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण बिंटा
ने शहर के लोगों के विभिन्न मसले उठाए। भारत भूषण बिंटा ने बताया कि
उन्होंने गौ प्रेमियों की मांग पर काऊ सेस का मुद्दा मुख्यमंत्री समक्ष
रखा। जिसमें गऊसाशाओं को काऊ सेस देने का मुख्य मुद्दा रहा। साथ ही
प्रापर्टी टैक्स एक मुश्त कर लोगों को सहूलियतें देने की मांग भी रखी।
बिंटा ने मुख्यमंत्री से कहा कि रजिस्ट्री करवाने के लिए लोगों को करीब
पांच जगह चक्कर काटने पडते हैं। ये काम एक जगह ही होना चाहिए। जहां
रजिस्ट्री होती है वहीं भरवाई जाएं। तहसीलदार के पास ही सारा काम निपट
जाना चाहिए ताकि लोगों को एक काम के लिए अलग-अलग न भागना पड़े। वहीं पीने
वाले पानी सबंधी अमृत योजना मुक्तसर में भी शुरु करने का मुद्दा उठाया।
जिस पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मिलने के लिए बुलाया है। जहां बैठकर इन
मसलों संबंधी प्रपोजल बनवाकर मसले हल करने का विश्वास दिलाया है।
कैप्शनः मुख्यमंत्री चन्नी के साथ भारत भूषण बिंटा।