मुक्तसर विकास मिशन ने मुख्य मंत्री को मांग पत्र भेजा

bttnews
0

 - मामला शहरी दुकानदारों के बिल माफी का -

मुक्तसर विकास मिशन ने मुख्य मंत्री को मांग पत्र भेजा
ए.डी.सी. राजदीप कौर को प्रधान ढोसीवाल और अन्य मांग पत्र देते हुए।

श्री मुक्तसर साहिब, 07 दिसंबर-
 राज्य के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने दो किलोवाट तक के बिजली के उपभोक्ताओं को मुफत बिजली देने का फैसला किया है। परंतु यह छोट शहरी दुकानदारों को नहीं दी गई जिस कारण ऐसे दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। वैसे भी यह बात तर्क संगत नहीं लगती कि कुछ लोग तो इस छोट का लाभ उठाएं और कुछ को इस लाभ से वंचित रखा जाए। जन समस्याओं को सार्थिक ढंग से उठाने वाली प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने आज यह मुद्दा उठाया है। मिशन प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में संस्था के मैंबरों ने जिला प्रशासन द्वारा ए.डी.सी. राजदीप कौर पी.सी.एस. द्वारा राज्य के मुख्य मंत्री को भेजा गया। ए.डी.सी. ने मिशन के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत को बड़े ध्यान से सुना और नियमों अनुसार मुख्य मंत्री को भेजने का विश्वास दिलाया। मांग पत्र देने समय सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, प्रचार सचिव रजिंदर खुराणा, डॉ. सुरिंदर गिरधार और ओ.पी. खिच्ची (दोनों उप प्रधान) और राज कुमार आदि मौजूद थे। मांग पत्र देने से पहले प्रधान ढोसीवाल ने कहा कि उनकी संस्था शुरू से ही जन समस्याओं को जोरदार ढंग से शासन पास उठा कर इनका समाधान करवाने के लिए प्रयत्नशील रहती है और भविष्य में भी ऐसा ही करती रहेगी।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)