यूकोन एस.एन.ए. फंड घोटाना कांड मुख्य मंत्री दरबार में पहुंचा : ढोसीवाल

bttnews
0

 - प्रिंसीपल सचिव को पड़ताल के लिए लिखा-

यूकोन एस.एन.ए. फंड घोटाना कांड मुख्य मंत्री दरबार में पहुंचा : ढोसीवाल
मुख्य मंत्री द्वारा प्राप्त पत्र की श्री ढोसीवाल नकल दिखाते हुए।

श्री मुक्तसर साहिब, 20 दिसंबर-
 एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) के चेयरमैन और आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने यूकोन फरीदकोट के एस.एन.ए. फंड घोटाला संबंधी मामला यूनिवर्सिटी और मुख्य मंत्री के ध्यान में लाया था। आज यहां बुद्ध विहार स्थित मंच के मुख्य कार्यालय से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि अप्रैल 2017 में उक्त कालिज की वाईस प्रिंसीपल प्रो. भूपिंदर कौर ने अनअधिकारित तरीके से कालिज का एस.एन.ए. बैंक खाता बंद करवा दिया। सवा चार लाख रूपये के करीब निकलवाई गई यह राशि उस समय के आर्जी प्रिंसीपल एच.सी.एल. रावत ने गैर कानूनी ढंग से अपने पास रख ली। इस फंड का कोई भी रिकार्ड मेनटेन नहीं किया जाता रहा। मंच द्वारा यह मामला उठाए जाने पश्चात पड़ताल उप्रांत प्रिं. रावत और रिकार्ड मेनटेन करने के लिए जिम्मेदार कर्मचारी को चार्जशीट कर दिया गया था। यह पड़ताल उस समय की रजिस्ट्रार डॉ. रूही दुग आई.ए.एस. द्वारा की गई थी। प्रधान ढोसीवाल ने कहा है कि उक्त खाते को अवैध ढंग से बंद करवाने वाली प्रिं. भूपिंदर कौर ही एस.एन.ए. फंड घोटाला कांड की मास्टर माईंड हैं। खाता केवल मिल जुल कर गबन करने के मंतव से ही बंद करवाया गया था। ढोसीवाल ने आगे जानकारी दी है कि मुख्य मंत्री ने अपने पत्र नं: CMO-GENO-DAK/253/2020-GA-4-E1113236/1 दिनांक 13 दिसंबर 2021 अनुसार राज्य के प्रमुख सचिव, मैडिकल शिक्षा और खोज विभाग को मामले की पड़ताल करने के लिए आदेश जारी किए हैं। पत्र की कापी श्री ढोसीवाल को भेजी गई है। प्रधान ढोसीवाल ने मांग की है कि गैर कानूनी ढंग से बैक खाता बंद करवाने वाली प्रो. भूपिंदर कौर, गबन के लिए जिम्मेदार प्रिं. रावत आदि विरूद्ध पड़ताल करके जल्द बनती कार्यवाई की जाए।   

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)