- अंतिम संस्कार कल-
बहुजन समाज की लहर को देश विदेश में पहुंचाने वाले प्रसिद्ध अंबेडकरवादी दलित चिंतक और लेखक प्रो. गुरनाम सिंह मुक्तसर (72) आज सुबह पी.जी.आई. चंडीगढ़ में स्वर्गवास हो गए हैं। वह पिछले कुछ दिनों से यहां जेरे इलाज थे। वह अपने पीछे अध्यापक पत्नी और दो शादीशुदा बेटियां छोड़ गए हैं। परिवार के नजदीकी और उनके मित्र जगदीश राय ढोसीवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रो. गुरनाम सिंह मुक्तसर की मृतक देह का अंतिम संस्कार कल 06 दिसंबर सोमवार को दोपहर के 12:00 बजे स्थानीय गोनियाणा रोड स्थित शमशान घाट में किया जाएगा।