भगत शम्मी चावला पवन तनेजा को आशीर्वाद देते हुए।
श्री मुक्तसर साहिब, 05 दिसंबर-
‘‘जो मनुष्य अपने जीवन को हँस खेल कर और परमात्मा की रज़ा में रह कर बिताते हैं, उनको जीवन में खुशी और कामयाबी मिलती है। वैसे भी मुस्कुराते चेहरे ही दूसरों को अच्छे लगते हैं। ऐसे व्यक्ति दूसरों को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं। जबकि उदास और मुर्झाए चेहरे दूसरों को नाकारात्मक ऊर्जा ही देते हैं।’’ यह प्रवचन स्थानीय डेरा संत बाबा बग्गू भगत, संत मंदिर सांझा दरबार के गद्दी नशीन परम पूजनीय भगत शम्मी चावला बाऊ जी ने कल स्थानीय पुड्डा कलोनी में अपने पैरोकार और डेरा श्रद्धालू समाज सेवक पवन तनेजा के 55वें जन्म दिन पर उनको बधाई देते हुए अपने मुखारबिंद से फरमाए। बाऊ जी ने पूरे तनेजा परिवार की तरक्की और खुशहाली की कामना की। उन्होंने आगे फरमाया कि पवन तनेजा लंबे समय से डेरा संत बाबा बग्गू भगत में सेवा करते आ रहे हैं और परमात्मा द्वारा इस सेवा का अच्छा फल उनको मिल रहा है। जो व्यक्ति परमात्मा की रज़ा को खुशी से मानते हैं और उनके भाणे में रहते हैं, उनके परिवार में कभी किसी प्रकार की कमी यां तोट नहीं रहती। ईर्षा करने वाले व्यक्ति न तो इस जन्म में अच्छा कार्य कर सकते हैं और न ही जन्म मरन के बंधन से मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने आगे फरमाया कि जो व्यक्ति अपनी खुशियां दूसरों से सांझी करते हैं उन पर हमेशा परमात्मा की कृपा बनी रहती है। तनेजा के जन्म दिन की खुशी में केक काटा गया और सभी के लिए चाय पानी का विशेष प्रबंध किया गया। इस समय बाऊ जी के सपुत्र गगनदीप चावला के इलावा कई अन्य डेरा श्रद्धालू और बाऊ जी के पैरोकर मौजूद थे। इस समय मौजूद संगत द्वारा खुशी का शब्द भी गाया गया।