जी.एस.टी. चोरी का मामला मुख्य मंत्री पास पहुंचा

bttnews
0

 - विभाग द्वारा पड़ताल शुरू -

जी.एस.टी. चोरी का मामला मुख्य मंत्री पास पहुंचा
प्रधान ढोसीवाल सहायक कमिश्नर को भेजे गए पत्र की नकल दिखाते हुए।

श्री मुक्तसर साहिब, 16 दिसंबर-
 एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) के चेयरमैन और आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने आज यहां बताया है कि यूकोन फरीदकोट के प्रिंसीपल और ठेकेदार की मिली भगत से जी.एस.टी. चोरी का मामला मुख्य मंत्री पास पहुंच गया है। मामले की पड़ताल राज्य के स्टेट टैकस विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। जानकारी देते हुए श्री ढोसीवाल ने बताया है कि उक्त नर्सिंग कालिज के आफीशीएटिंग प्रिंसीपल एच.सी.एल. रावत ने योजना बध तरीके से कालिज के एस.एन.ए. फंड का बैंक खाता बंद करवा कर करीब चार लाख बीस हजार रूपये की राशि हड़प ली। एकता भलाई मंच द्वारा मामला उठाए जाने पर प्रिंसीपल ने ढाई लाख से ज्यादा की रकम अपनी जेब से कालिज के दूसरे खाते में जमा करवा दिए। बकाया रक्म कालिज कंटीन ठेकेदार पप्पू कुमार भगत से मिली भगत करके लाखों रूपये के भुगतान सबंधी सादा कागज़ों पर रसीदें बनवाईं। सरकारी नियमों के उल्ट यह भुगतान चैक द्वारा न करके नकद किया गया है। प्रधान ने आगे बताया है कि उनकी संस्था द्वारा फरीदकोट के सहायक कमिश्नर राज कर मनमोहन कुमार को लिखित पत्र द्वारा अपना पक्ष पेश कर दिया गया है। ढोसीवाल ने उम्मीद जाहिर की है कि विभाग जल्द ही जी.एस.टी., वैट और टी.डी.एस. की चोरी आदि के मामले बारे संबंधित प्रिंसीपल और ठेकेदार विरूद्ध कार्यवाई अमल में लाई जा सकती है।    

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)