लम्बी/मलोट/श्री मुक्तसर साहिब/ 28 दिसम्बर-
भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रदेश कार्य सदस्य एवम पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मिढ़ा ने लम्बी विधानसभा के मंडलो की बैठक लेकर मण्डल कार्यकारिणी, शक्तिकेन्द्र व बूथ समिति गठन आदि कार्य करवाया ।
विधानसभा प्रवासी विस्तारक प्रभारी जयवीर सिंह किरड़ के साथ संगठनात्मक बैठकों में जिला आई टी सयोंजक प्रेम जांगिड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुरुसेवक सिंह सेखों, जिला महामंत्री अंग्रेज सिंह उडांग, सरावा बोदला मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सोनू, लम्बी मण्डल अध्यक्ष सन्दीप सिंह, किलयाली मण्डल अध्यक्ष प्रेम कुमार, मलोट नगर अध्यक्ष सीताराम खटक, प्रवासी प्रभारी सुभाष कश्यप आदि ने सहभागिता की एवम भाजपा की रीति एवम नीति को आम जन तक पहुंचाने का आह्वान किया ।