फल बांटे जाने उप्रांत सैंटर शिक्षार्थीनें प्रधान ढोसीवाल और अन्य के साथ।
श्री मुक्तसर साहिब, 29 दिसंबर-
एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा स्थानीय गांधी नगर स्थित गुरूद्वारा श्री सांझीवाल साहिब में चलाए 58वें मुफ्त सिलाई सैंटर में विशेश मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में ट्रस्ट के चेयरमैन जगदीश राय ढोसीवाल व सबसे सीनियर मैंबर इंज. अशोक कुमार भारती और नरिंदर काका विशेश तौर पर शामिल हुए। मीटिंग दौरान नव वर्ष की आमद की खुशी में शिक्षार्थीनों को फल बांटे गए। फल बांटने की रस्म ट्रस्ट के चेयरमैन जगदीश राय ढोसीवाल द्वारा अदा की गई। इस समय उन्होंने सभी शिक्षार्थीनों और इलाका निवासियों को नव वर्ष की बधाई दी और स्वागत किया। सभी के लिए सुख शांति और खुशहाली की कामना की। ढोसीवाल ने आगे कहा कि कोरोना की दो लहरों के बाद एमीकोरन वैरिएंट के रूप में तीसरी लहर पैर पसार रही है। इससे बचने के लिए सही ढंग से मास्क लगाने और समाजिक दूरी बना कर रखनी चाहिए। सरकारी और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतें इस वैरिएंट से बचाने के लिए लाभादायक सिद्ध हो सकती हैं। उन्होंने बिना कार्य के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाने और बार-बार हाथ धोने यां सैनेटाइज़ करने की अपील भी की। इस समय कटाई सिलाई टीचर मैडम नवनीत कौर ने चेयरमैन और अन्य का स्वागत किया। अपने संबोधन में श्री ढोसीवाल ने सभी शिक्षार्थीनों को नव वर्ष की बधाई दी। उनके परिवारों की खुशहाली और तरक्की की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने गुजरे वर्ष में सभी गिले शिकवे भुला कर अगामी वर्ष में प्रेम, प्यार और भाईचारे से रहने की अपील भी की। इस समय प्रसिद्ध कांग्रेसी आगू सरवण सिंह ने लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के प्रशंसनीय कार्यों के लिए प्रधान ढोसीवाल और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। मीटिंग दौरान इंज. भारती ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार में जानकारी दी और कहा कि उनकी संस्था भविष्य में भी इसी तरह ही समाज सेवा के कार्य करती रहेगी। इस समय शाइना, एकम, नवाब, अभिषा, युवराज सिंह, सहज, चिराग और रूबीना समेत सिख्लाई प्राप्त करने वाली शिक्षार्थीनें अमनदीप कौर, नीरू कौर, कशिष नूर, काजल, रेखा, प्रिया, पलविंदर कौर, शिवानी, ज्योति लूथरा, सीमा कौर, परमजीत, प्रियंका, पूनम, मुसकान, पूजा और अन्नू आदि मौजूद थीं।