मिशन के चीफ पैटर्न गुरचरन सिंह संधू मीटिंग को संबोधन करते हुए।
श्री मुक्तसर साहिब, 26 दिसंबर-
समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा वर्ष की अंतिम मीटिंग स्थानीय सिटी होटल में आयोजित की गई। मिशन प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में हुई इस मीटिंग में संस्था के चीफ पैटर्न गुरचरन सिंह संधू समेत सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, प्रचार सचिव रजिंदर खुराणा, सहायक सचिव सुरिंदर अनेजा, पूर्व कौंसलर राम सिंह पप्पी, चौ. बलबीर सिंह, ओ.पी. खिच्ची, मनजीत राजू समेत संस्था के सीनियर मैंबर और ट्रेड यूनियन आगू गुरपाल पाली आदि मौजूद थे। मीटिंग दौरान मिशन की वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा जोखा किया गया। मीटिंग दौरान सभी बुलारों ने प्रधान ढोसीवाल की योग्य अगुवाई की पुरजोर प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे मिशन को उन पर गर्व है। जन समस्याओं का समाधान करने में प्रधान द्वारा तैयार की गई रूप रेखा और लीडरशिप की भावना आपने आप में अदुत्ति मिसाल है। पूरे मिशन द्वारा उनके दिशा-निर्देशों अनुसार भविष्य में भी समाज सेवा के कार्य जारी रखे जाएंगे। मीटिंग दौरान आम लोगों को माघी मेला दौरान कोरोना हिदायतों की पालना करने की अपील भी की गई। मीटिंग दौरान जिले अंदर फिरौती और अन्य गैर समाजिक कार्यवाईयों की संख्या में बढ़ोत्रि होने को गंभीर चिंता का विषय करार देते हुए जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रमुख को इन पर नकेल कसने की अपील की। मीटिंग को संबोधन करते हुए पूर्व डी.टी.ओ. और संस्था के चीफ पैटर्न स. संधू ने सभी लोगों को नव वर्ष की अगामी बधाई देते हुए सभी की खुशहाली और तरक्की की कामना की। मीटिंग के अंत में श्री ढोसीवाल ने संस्था के मैंबरों द्वारा उन पर व्यक्त किए भरोसे के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पूरी टीम के सहयोग और प्यार के लिए हमेशा रिणी रहेंगे। भविष्य में भी यह समाज सेवा के कार्य इसी तरह जारी रखेंगे।