पंजाब को नशों की दलदल में से निकालने के लिए राज्य के लोगों का सहयोग बेहद ज़रूरी: रंधावा

bttnews
0

उप मुख्यमंत्री ने 190 करोड़ रुपए की लागत से बने अलट्रा मॉडर्न केंद्रीय सुधार घर गोइन्दवाल साहिब का किया उद्धाटन

पंजाब को नशों की दलदल में से निकालने के लिए राज्य के लोगों का सहयोग बेहद ज़रूरी: रंधावा

चंडीगढ़/गोइन्दवाल साहिब (तरन तारन), 27 दिसंबर:


पंजाब को नशों की दलदल में से निकालना बहुत ज़रूरी है, इसलिए जहाँ पंजाब सरकार और पुलिस विभाग पूरी निष्ठा से काम कर रहा है, वहीं राज्य के लोगों का सहयोग बेहद ज़रूरी है। इन विचारों का प्रगटावा उप मुख्यमंत्री पंजाब श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज केंद्रीय सुधार घर गोइन्दवाल साहिब का उद्घाटन करने के मौके पर किया। इस मौके पर उन्होंने कैदियों और हवालातियों की मुश्किलों को भी सुना।


इस मौके पर लोक सभा हलका खडूर साहिब से सांसद श्री जसबीर सिंह डिम्पा, हलका विधायक श्री रमनजीत सिंह सिक्की, विधायक श्री संतोख सिंह भलाईपुर, प्रिंसिपल सचिव जेलें श्री वी. के तिवाड़ी, ए.डी.जी.पी. जेलें श्री पी. के सिन्हा, डी.आई.जी. फिऱोज़पुर रेंज श्री इन्दरबीर सिंह, डिप्टी कमिश्नर तरन तारन श्री कुलवंत सिंह और एस.एस.पी. तरन तारन श्री हरविन्दर सिंह विर्क भी उनके साथ थे।


श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि केंद्रीय सुधार घर गोइन्दवाल साहिब को असली रूप में सुधार घर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस सुधार घर में 2780 व्यक्तियों को रखने की क्षमता है, जोकि लगभग 85 एकड़ जगह में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस सुधार घर को अलट्रा मॉडर्न बनाने के लिए लगभग 190 करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सुधार घर में कैदियों के साथ मुलाकात करने का भी बढिय़ा प्रबंध किया गया है।


इसके उपरांत एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब गुरूओं, पीरों की बसाई हुई धरती है और इसका नशों की दलदल में फंस जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने हर लड़ाई में बढ़-चढकऱ अपना योगदान दिया है और अब नशों के खि़लाफ़ भी डटकर जंग लडऩी है, जिससे आने वाली पीढिय़ों को नशों के कुप्रभाव से बचाया जा सके।


इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जेलों की हालत सुधारने के लिए जेल बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जेलों में फ़ैक्ट्रियाँ और पेट्रोल पंप लगाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे जेलें आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुधार घर गोइन्दवाल साहिब में भी टाइलें बनाने की फैक्ट्री लगाई जा रही है, जहाँ काम करने वाले बंदियों को दिहाड़ी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस जेल में आने वाले हवालाती और कैदियों की काउंसलिंग भी की जाएगी, जिससे असल जीवन में वे सीधे रास्ते पर आ सकें। उन्होंने कहा कि जेलों में राशन की निजी खरीद बंद की गई है और सारा ज़रूरी सामान अब मार्कफैड, मिल्कफैड और शूगरफैड से खरीदा जाएगा।


इस मौके पर संबोधन करते हुए लोक सभा हलका खडूर साहिब से सांसद श्री जसबीर सिंह डिम्पा ने कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह के नेतृत्व में राज्य के लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा आने वाले विधान सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी फिर बहुमत हासिल करके लोक-हितैषी सरकार बनाएगी।


हलका विधायक खडूर साहिब श्री रमनजीत सिंह सिक्की ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विधान सभा हलका खडूर साहिब के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए ख़र्च किए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने उप मुख्यमंत्री से ब्यास नदी से प्रभावित होने वाले इलाके को नुकसान से बचाने के लिए बाँध बनाने और फोकल प्वाइंट गोइन्दवाल साहिब में इंडस्ट्री कॉम्पलैक्स के प्लांटों को पंजाब लघु उद्योग द्वारा हर साल दिए जाने वाले जुर्माने की माफी के लिए भी माँग की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)