विकास मिशन द्वारा किसान सम्मान समारोह आयोजित

bttnews
0

विकास मिशन द्वारा किसान सम्मान समारोह आयोजित
समारोह दौरान किसान आगू व अन्य मिशन प्रधान ढोसीवाल और अन्य के साथ।

 श्री मुक्तसर साहिब, 17 दिसंबर-

 समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने अपने प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की प्रधानगी में स्थानीय सिटी होटल में किसान सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समय भारती किसान यूनियन के जिला प्रधान सुखदेव सिंह बूढ़ा गुज्जर, महा सचिव निर्मल सिंह जस्सेआना, बलाक प्रधान हरदयाल सिंह लुबानियांवाली, इकाई प्रधान रणजोध सिंह बूढ़ा गुज्जर, सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अरविंदर सिंह बब्बू चाहल, रणधीर सिंह सग्गू समेत मिशन के सरप्रस्त चौ. दौलत राम सिंह, चीफ पैटर्न गुरचरन सिंह संधू, चेयरमैन हनी फत्तनवाला, सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती और सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा समेत बड़ी संख्या में अन्य सख्शीयतें मौजूद थीं। समारोह दौरान किसान आंदोलन दौरान नजदीकी गाँव आसा बुट्टर के दो युवकों समेत अपनी जाने कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजली भेंट की और दो मिंट का मोन धारन किया गया। समारोह दौरान सभी बुलारों ने लगातार 378 दिन तक चले विजय आंदोलन के लिए देश के सभी किसानों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि केन्द सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि विरोधी कानूनों को रद्द करने के मंतव से देश के किसानों द्वारा दिल्ली की बरूहों पर लगातार धरना दिया गया। परिणाम स्वरूप मजबूर होकर केन्द सरकार को वह कानून वापिस लेने पड़े और प्रधान मंत्री ने माफी भी मांगी। समारोह दौरान अरविंदर बब्बू चाहल ने मुक्तसर विकास मिशन द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के प्रशंसनीय कार्यों और किसान आंदोलन दौरान मिशन मैंबरों द्वारा दिए सहयोग बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्य रूप में अपने प्रधानगी भाषण में श्री ढोसीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन की शानदार जीत पूरी दुनिया में सुनहरी अक्षरों में लिखी जाएगी। इतना लंबा समय, योजनाबध और अनुशासनात्मिक ढंग से चला यह आंदोलन भविष्य में सभी आंदोलन कारीयों के लिए मार्ग दर्शन का कार्य करेगा। सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किसान आंदोलन समय निभाई विशेष सेवाओं और सहयोग बदले समागम समय मिशन द्वारा ट्रस्ट की जिला इकाई को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। समारोह दौरान मिशन द्वारा किसान आगूओं का हार पहनाकर स्वागत किया और शानदार मोमैंटो देकर सम्मानित किया। इस समय सुखमंदर सिंह, राम सिंह पप्पी पूर्व एम.सी., चौ. बलबीर सिंह, ओ.पी. खिच्ची, मास्टर राजिंदर सिंह, सोम नाथ, जतिंदर सिंह कैंथ, प्रिं. बलजीत सिंह मान, डॉ. कंचन बांसल, परमजीत कौर बराड़, अनिल अनेजा, गुरपाल पाली, मनजीत राजू, डॉ. सुरिंदर गिरधर, मास्टर बरनेक सिंह, नरिंद्र काका, अमृत पाल सिंह थांदेवाला, गुरचरन सिंह आदि मौजूद थे।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)