महिला कॉर्डिनेटर " धी पंजाब दी अपनी हक अपने जानदी " अभियान को लोगों तक ले जाएंगी
चंडीगढ़, 26 दिसंबर:
पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर रानी सोढ़ी ने पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महिला कांग्रेस के चुनाव अभियान को तेज करने के लिए 23 जिला के कॉर्डिनेटर की सूची जारी की है। इस संबंध में मीडिया को और जानकारी देते हुए पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बलवीर रानी सोढ़ी ने कहा कि जिला स्तर पर की गई इन नियुक्तियों से '' धी पंजाब दी हक अपने जानदी '' अभियान को मजबूती मिलेगी और नवनियुक्त महिला कॉर्डिनेटर इसे पंजाब के लोगों तक लेकर जाएंगी । उन्होंने कहा कि पंजाब की महिलाएं आगामी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगी।
जारी की गई सूची के मुताबिक अमृतसर से शिवानी शर्मा , गुरदासपुर से तृप्ता ठाकुर , मंजीत संधू पठानकोट , भूपिंदर कौर कोरजीवाला को पटियाला से , सुनीता धीर कपूरथला, इंदु थापर लुधियाना, नरदीप शर्मा बरनाला, सुषमा रानी मोना नवांशहर, राजिंदर कौर संगरूर नरेश शर्मा , मलकीत कौर बठिंडा , परमजीत कौर संधू फरीदकोट, माहिक राजपूत तरनतारन, कविता रानी मुक्तसर, सुमन कौशिक मोगा, डॉ. वरेनिका फाजिल्का, गुरप्रीत संधू जालंधर, जसविंदर कौर भुल्लर फतेहगढ़ साहिब ,वंदना सैनी रूपनगर , रविंदर कौर को फिरोजपुर, नीरू शर्मा होशियारपुर, अलका मल्होत्रा मोहाली और प्रीतपाल कौर को मलेरकोटला से कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।