- डी.सी. होंगे मुख्य मेहमान -
पंजाब गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा पैंशनर दिवस मनाने संबंधी स्थानीय मलोट रोड स्थित ताज पैलेस में 17 दिसंबर शुक्रवार को सुबह के 10:00 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के जिला प्रधान हरदेव सिंह की प्रधानगी में होने वाले इस समागम में जिले के डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन आई.ए.एस. बतौर मुख्य मेहमान शामिल होंगे। समारोह दौरान जत्थेबंदी का वित्तीय लेखा जोखा भी सार्वजनिक किया जाएगा। स्टेज सचिव की डयूटी एसोसिएशन के जिला महा सचिव करमजीत शर्मा द्वारा निभाई जाएगी। आज यहां इस संबंधी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला प्रेस सचिव जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि समारोह दौरान स्टेट बैंक आफ इंडिया के रीजनल मैनेजर समेत कई अन्य बैंक मैंनेजर भी शामिल होंगे। पैंशनर दिवस समागम समय असी वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सुपर सीनियर पैंशनर्ज को सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन द्वारा मुख्य मेहमान श्री सूदन के कर कमलों से उक्त पैंशनरर्ज को शानदार मोमैंटो और शाल देकर निवाजा जाएगा। प्रधान हरदेव सिंह ने सभी सेवा मुक्त कर्मचारियों और फैमिली पैंशनरों को सुबह के दस बजे तक अपनी सीटों पर बिराजमान होने की अपील की है तो पूरे हाऊस द्वारा मुख्य मेहमान का स्वागत किया जा सके। प्रधान ने समागम समय कोरोना हिदायतों की पालना करने की अपील भी की है।