विराट कोहली की मासूम बेटी के बारे गलत टिप्पणियां करने वाले बीमार मानसिकता वाले - मनीषा गुलाटी

bttnews
0

विराट कोहली की मासूम बेटी के बारे गलत टिप्पणियां करने वाले बीमार मानसिकता वाले - मनीषा गुलाटी
 चंडीगढ़, 02 नवंबरः

विराट कोहली की मासूम बेटी के बारे गलत टिप्पणियाँ करने वाले बीमार मानसिकता वाले हैं। उक्त प्रगटावा पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपरसन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने आज यहाँ किया।

श्रीमती गुलाटी ने कहा भारत और पाकिस्तान के दरमियान हुए मैच के बाद कुछ लोगों की तरफ से विराट कोहली समेत पूरी टीम के खि़लाफ़ सोशल मीडिया पर टिप्पणियां की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि दर्शकों और खेल प्रशंसकों को यह हक है कि अपनी चहेते खिलाड़ी संबंधी रचनात्मक आलोचना करें परंतु यह हक नहीं है कि यदि कोई टीम एक मैच हार गई या फिर सीरीज से बाहर हो गई तो कथित खेल प्रशंसक खिलाड़ी के बारे या उसके परिवार संबंधी गलत टिप्पणियां करें।

श्रीमती गुलाटी ने कहा कि जिन लोगों ने विराट कोहली और अनुषका शर्मा की बेटी के बारे जो बेहूदा टिप्पणियाँ की हैं, उन लोगों को मानसिक रोगों के डाक्टरों से इलाज करवाने की ज़रूरत है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)