श्री मुक्तसर साहिब, 27 नवंबर-
सेवा मुक्त कर्मचारियों और फैमिली पैंशनरों के हक्कों के लिए संघर्षशील संस्था पंजाब गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन की अगुवाई में हर वर्ष पैंशनर दिवस मनाया जाता है। इस बार भी पैंशनर दिवस अगामी 17 दिसंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस समय किए जाने वाले समारोह की प्रधानगी एसोसिएशन के जिला प्रधान हरदेव सिंह करेंगे। समारोह दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के पैंशनर/फैमिली पैंशनर भाग लेंगे। इस संबंधी आज यहां जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रैस सचिव जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि पैंशनर दिवस मनाने संबंधी कार्यकारनी की विशेष तैयारी मीटिंग कल 28 नवंबर रविवार को स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित पैंशनर भवन के की जाएगी। मीटिंग दौरान पैंशनर दिवस समारोह समय किए जाने वाले प्रबंधों बारे विचार विमर्श किया जाएगा और इस संबंधी विभिन्न मैंबरों की डयूटियां लगाई जाएगीं। जिला प्रधान द्वारा सभी कार्यकारी मैंबरों को समय पर तैयारी मीटिंग में पहुंचने की अपील की गई है।