चंडीगढ़, 21 नवंबरः
--------------------------------------------------------------------------------------------------
पंजाब के राज्यपाल द्वारा गुरमीत बावा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त
चंडीगढ़ 21 नवंबरः
पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने विश्व प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने कहा कि बुलंद आवाज़ की मलिका इस प्रसिद्ध पंजाबी गायिका का निधन पंजाब और दुनिया भर के पंजाबी लोक प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रशस्ति पत्र धारक, कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ी गईं, श्रीमती बावा को लोक गायन के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और कलाकार समुदाय के साथ अपनी हार्दिक सहानुभूति साझा करते हुए उनको यह ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शाश्वत शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।