कैबिनेट मंत्री सिंगला ने परिवार सहित दूसरी बार श्री करतारपुर साहिब के किये दर्शन
चंडीगढ़/संगरूर, 18 नवंबरः
पंजाब सरकार के प्रयास स्वरुप मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व अधीन श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले कैबिनेट मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने समूह पंजाब निवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी द्वारा प्यार, आपसी भाईचारे और सांझ के दिए संदेश को बरकरार रखने और घर-घर पहुँचाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि वह अपने आप को बहुत ही खुशकिस्मत समझते हैं जो उनको दूसरी बार अपने परिवार समेत श्री करतारपुर साहिब जाकर दर्शन करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि वह हज़ारों लोगों की अरदासों और मनोभावों सहित बेहतर भविष्य के लिए गुरू चरणों में अरदास करते हैं।
गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए जाने से पहले कैबिनेट मंत्री श्री सिंगला ने बातचीत करते हुये कहा कि लोगों की भावनाओं को समझते हुये यह कॉरिडार खुला रहना चाहिए और हज़ारों लोगों की अरदास कबूल की गई है और जो लोग बॉर्डर से ही नतमस्तक होते थे, वह गुरुद्वारा साहिब में जाकर नतमस्तक हो सकेंगे और अपनी अरदासें कर सकेंगे। उन्होंने संगरूर के समूह निवासियों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया जिनसे लगातार मिले सहयोग के कारण ही उनको यह बढ़िया मौका नसीब हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले कोविड के कारण कॉरिडोर बंद हो गया था और अब कॉरिडोर खुलने से बड़ी संख्या में संगत को दर्शन दीदार का मौका मिलेगा।