पैंशनर्ज दिवस मनाने संबंधी तैयारी मीटिंग की गई

bttnews
1 minute read
0





 

 - मैंबरों की डयूटियां लगाईं -

पैंशनर्ज दिवस मनाने संबंधी तैयारी मीटिंग की गई
 प्रधान हरदेव सिंह मीटिंग दौरान मैंबरों को संबोधन करते हुए।

श्री मुक्तसर साहिब, 29 नवंबर-
 पंजाब गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन द्वारा अगामी 17 दिसंबर शुक्रवार को स्थानीय ताज पैलेस में पैंशनर दिवस बड़ी खुशियों और चाव से मनाया जाएगा। इस समय विभिन्न विभागों की पैंशनर जत्थेबंदियां शामिल होंगी। पैंशनर दिवस मनाने संबंधी स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित पैंशनर भवन में विशेष तैयारी मीटिंग आयोजित की गई। एसोसिएशन के जिला प्रधान हरदेव सिंह की प्रधानगी में हुई इस मीटिंग में तीस के करीब कार्यकारी मैंबरों ने भाग लिया। मौजूद मैंबरों द्वारा सर्वसमिति से बलदेव सिंह बेदी, बसंत सिंह राजू, करमजीत शर्मा, जगदीश राय ढोसीवाल, मेजर सिंह चौंतरा, ओम प्रकाश शर्मा, भंवर लाल शर्मा, दर्शन सिंह, धर्मपाल किंनरा, कुलवंत सिंह मान, चौ. बलबीर सिंह, इंद्र पाल सिंह संधू और सुरिंदर जीत आदि पर आधारित स्वागती, खरीद और लंगर कमेटी बनाई गई। इस समय प्रधान हरदेव सिंह ने कहा कि पैंशनर दिवस समय एसोसिएशन द्वारा प्राप्तियों बारे बताया जाएगा और वित्ती हिसाब किताब बताया जाएगा। समारोह के अंत में सभी के लिए प्रेम भोज का प्रबंध भी किया जाएगा। मीटिंग की कार्यवाई बारे जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रेस सचिव जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि सभी मौजूद मैंबरों द्वारा पैंशनर दिवस मनाने संबंधी भारी उत्साह व्यक्त किया गया। आज की तैयारी मीटिंग में अन्य के इलावा गुरटेक सिंह सिधू, तेजा सिंह, मनोहर लाल, करनैल सिंह बेदी, सुखदेव सिंह व प्यारा सिंह आदि मौजूद थे।  





 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
January 8, 2025