चण्डीगढ़, 18 नवंबरः
सरहिन्द फीडर नहर 22 नवंबर से 27 दिसंबर, 2021 तक बंद रहेगी। इस सम्बन्धी जानकारी देते जल संसाधन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि किनारे पक्के करने (रीलाईनिंग)के कामों के मद्देनज़र सरहिन्द फीडर 22-11-2021 से 27-12-2021 (दोनों दिनों समेत) तक 36 दिनों के लिए बंद रहेगा। मौसम और फसलों की स्थिति को देखते हुये विभाग ने नहर की रीलाईनिंग का काम शुरू करने का फ़ैसला किया है। इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।