100 रु में कैसे चलाएं केबल टीवी "सीएम साहिब" : केबल ऑपरेटरस

bttnews
0

केबल केंद्र सरकार के अंडर है, ओर राज्य सरकार इसने कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती

100 रु में कैसे चलाएं केबल टीवी "सीएम साहिब" : केबल ऑपरेटरस
सनी गिल

 सीएम चन्नी के केबल टीवी का सो रुपे रेट फिक्स करने के बाद आज केबल ऑपरेटरस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम से पूछा कि आप हमें बताएं कि सो रुपे रेट में कैसे दिखाएं केबल टीवी । केबल ऑपरेटरस के प्रवक्ता ने कहा कि वैसे भी केबल केंद्र सरकार के अंडर है, ओर राज्य सरकार इसने कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती, ओन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पहले ही सेट 130+gst जो कि फ्री चैनल्स के लिए जाते है, उनमें से केबल ऑपरेटर को 65रु बचते हैं, जिससे खर्चे निकलने बहुत कठिन है, ओर चन्नी साहिब ने सटेज से बोल दिया कि केबल टीवी के लिए 100रु देने होंगे, हमारी सरकार से मांग है कि इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जाए और बताया जाए के ये केसे होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)