चंडीगढ़, 14 अक्टूबर:
ज़िला गुरदासपुर के गाँव तरीजानगर और बन्देशा के नज़दीक नाजायज़ बूचडख़ाने चलाने और गायों की हत्या करने के मामले का गंभीर नोटिस लेते हुए पंजाब गऊ आयोग के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा ने डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर को दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि ज़िला पुलिस ने नाजायज़ ढंग से चलाए जा रहे बूचडख़ाने पर छापा मार कर तीन मरी हुईं और तीन जीवित गाएँ, एक बछड़ा, एक ज़ख़्मी गाय, तेज़धार हथियार और दो वाहन बरामद करके 11 लोगों को गिरफ़्तार किया था, जिनमें से कुछ स्थानीय निवासी हैं और कुछ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
आयोग के चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. को इस मामले की जड़ तक जाने और अन्य राज्यों के साथ संभावित तौर पर जुड़े इस गिरोह का पर्दाफाश करके अन्य व्यक्तियों को भी पकडऩे के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाने के लिए हर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।