विकास मिशन द्वारा भगवान वालमीक जयंति समय आदरांजलि मीटिंग आयोजित

bttnews
0

विकास मिशन द्वारा भगवान वालमीक जयंति समय आदरांजलि मीटिंग आयोजित

 श्री मुक्तसर साहिब, 20 अक्टूबर - शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा भगवान वालमीक जयंति समय उनको श्रद्धा और आदर दर्शाते हुए आदरांजलि मीटिंग आयोजित की गई। स्थानीय सिटी होटल में मिशन के चेयरमेन हनी फत्तनवाला और प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की सांझी अगुवाई में हुई इस मीटिंग में सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, प्रचार सचिव रजिंदर खुराणा, चिंतक और लेखक रणजीत सिंह थांदेवाला, पूर्व अस्सिटैंट बैंक मैनेजर जगदीश चंद्र धवाल, चौ. बलबीर सिंह व ओ.पी. खिच्ची (दोनों उप प्रधान), राम सिंह पप्पी पूर्व कौंसलर, मास्टर बरनेक सिंह, नरिंद्र काका और कुलदीप कुमार आदि शामिल हुए। आदरांजलि मीटिंग दौरान फूलों से सजे भगवान वालमीक जी के पवित्र स्वरूप को मौजूद मैंबरों द्वारा फूल अर्पित किए गए और चरन वंदना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस समय सभी बुलारों ने जयंति की सभी को बधाई दी और भगवान वालमीक जी की शिक्षाओं पर चलने की अपील की। अपने प्रधानगी भाषण में श्री ढोसीवाल ने कहा कि भगवान वालमीक जी के हर स्वरूप में उनके हाथ में कलम पकड़ी होती है। यह कलम हमें शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरना देती है। उन्होंने आगे कहा कि पढ़ा लिखा शिक्षित व्यक्ति ही जिम्मेदार समाज की स्थापना कर सकता है। हम सभी को अपने परिवर को शिक्षित करना चाहिए। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)