देश में तेल की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी दिखी है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल की कीमत में भी 95.97 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 113.14 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 104 रुपये प्रति लीटर है। जो सभी महानगरों में सबसे ज्यादा है।
सिटी - पेट्रोल - डीजल
लखनऊ - 104.21 - 96.42
पटना - 110.79 - 102.56
बैंगलोर - 110.96. - 101.89
हैदराबाद - 111.53 - 104.67
चंडीगढ़ - 103.23. - 95.78
जयपुर - 114.46 - 105.69
गुरुग्राम - 104.84 - 96.72
नोएडा - 104.43 - 96.61