किसानो की सरकार के साथ चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंग रद्द, अब बनाएंगे अगली रणनीति

bttnews
0

 चंडीगढ़ :   जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव बादल में वित्त मंत्री के आवास के समक्ष किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगाए गए धरने के चलते शुक्रवार को जिला प्रशासन के साथ चलती रही मीटिंगों में कोई सहमति न बनने के बाद किसानों को चंडीगढ़ में सरकार के साथ मीटिंग का भरोसा दिया गया था । लेकिन  आज शनिवार को होने वाली यह मीटिंग भी किन्हीं कारणों के चलते रद्द होने के कारण अब किसान दोपहर तक एकत्रित होकर अगली रणनीति तैयार करेंगे।

किसानो की सरकार के साथ  चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंग रद्द, अब बनाएंगे अगली रणनीति



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)