- टीम मिशन ने लिया जायजा -
श्री मुक्तसर साहिब, 24 अक्टूबर - स्थानीय कोटकपूरा चौंक के टी प्वाईंट वाली सडक़ कई महीनों से अधूरी पड़ी थी। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों, आम लोगों, और जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कायों को सफलता पूर्वक पूरा करने वाली गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने अपने प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में पिछले दिन एस.डी.एम. सवरनजीत कौर पी.सी.एस. से मुलाकात की। मिशन द्वारा चौंक वाली सडक़ के साथ साथ डॉ. अंबेडकर पार्क की दुर्दशा और बस सटैंड सामने वाले डॉ. अंबेडकर चौंक के सुंदरीकरन का मामला उठाया। एस.डी.एम. ने तीनों मामलों का समाधान करने का विश्वास दिलाया। मिशन द्वारा यह सभी मामले प्रैस द्वारा भी जिला प्रशासन के ध्यान में लाए गए। मिशन प्रमुख श्री ढोसीवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा चौंक वाली सडक़ बनवाने पर उनकी संस्था द्वारा डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन आई.ए.एस. और एस.डी.एम. सवरनजीत कौर पी.सी.एस. का धन्यवाद किया है। मिशन द्वारा उम्मीद जाहिर की गई है कि प्रशासन द्वारा डॉ. अंबेडकर पार्क की हालत भी जल्द सुधार दी जाएगी और डॉ. अंबेडकर चौंक का सुंदरीकरन भी कर दिया जाएगा। आज टीम मिशन ने कोटकपूरा चौंक का जायजा लिया। इस समय प्रधान ढोसीवाल के इलावा चेयरमैन हनी फत्तनवाला, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा समेत डॉ. सुरिंदर गिरधर, चौ. बलबीर सिंह, राजिंदर खुराणा, राम सिंह पप्पी पूर्व कौंसलर, गुरपाल सिंह पाली और मनोहर लाल आदि मौजूद थे।