पुलिस कर्मचारियों को उनके पैतृक जिलों/यूनिटों में वापस रिपोर्ट करने के दिए आदेश
October 06, 2021
0
चंडीगढ़, 6 अक्तूबर
उप मुख्यमंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा के निर्देशों पर डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने आज जिलों /यूनिटों के सभी पुलिस अधिकारियों को हुक्म दिया कि वह अनाधिकृत पुलिस कर्मचारियों को उनके पैतृक जिलों में तुरंत प्रभाव के साथ वापस भेजें।
पंजाब के सभी पुलिस कार्यालयों के मुखियों और पंजाब पुलिस विभाग से बाहर तैनात सभी अधिकारियों को जारी किये अपने आदेश में डीजीपी ने कहा कि यह देखने में आया है कि कुछ पुलिस अधिकारी /कर्मचारी एक जिले/यूनिट से दूसरे जिले/यूनिट में ट्रांसफर होने पर अपने निजी स्टाफ को अपनी तैनाती के पिछले स्थान से नये स्टेशन /यूनिट में अपने साथ ले जाते हैं।
आदेश में कहा गया है कि इससे कई प्रशासनिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इसको तुरंत बंद करने की ज़रूरत है। आदेशानुसार सभी अधिकारी /कर्मचारी, जो अलग -अलग रैंकों के पुलिस कर्मचारियों (सुरक्षा के अलावा) को बिना किसी अधिकार से एक ज़िला /यूनिट से दूसरे जिले में तैनाती /तबादले के समय अपने साथ ले गए हैं, को ऐसे सभी पुलिस कर्मचारियों को उनके पैतृक जिलों /यूनिटों में तुरंत भेजने के आदेश दिए गए हैं।
इस दौरान डीजीपी ने सम्बन्धित अधिकारियों /कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में डीजीपी कार्यालय में रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा।