- लैक्चरारों को तसरती पंजाब की डाइटें -
श्री मुक्तसर साहिब, 04 अक्टूबर - देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों की पढ़ाई की शुरूआत प्राइमरी स्कूलों से होती है। प्राइमरी स्कूलों की कक्षा को पढ़ाने के लिए (जिला शिक्षा और सिख्लाई संस्था) में ई.टी.टी. अध्यापक के तौर पर ट्रेनिंग दी जाती है।
पंजाब अंदर हर डाइट के लिए 13 लैक्चरारों के पद मंजूर हैं। प्रत्येक संस्था में ई.टी.टी. के दो सैशन चलते हैं व दो सौ सीटें होती हैं। पर जिले की बरकंदी स्थित डाइट समेत पंजाब की किसी भी डाइट में लैक्चरार की संख्या पूरी नहीं है। यह डाइट हल्के के मौजूदा विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी का जद्दी गाँव में स्थित है, में पौणे दो सौ के करीब शिक्षार्थीनें हैं। यहां प्रिंसीपल की पोस्ट खाली है। इतना ही नहीं यहां रैगूलर तौर पर सिर्फ एक लैक्चरार कमरजीत सिंह ही नियुक्त है। एक अन्य लैक्चरार को तीन दिन स्कूल और तीन दिन के लिए डाइट में लगाया हुआ है। इस तरह इस संस्था में बड़ा अजीब खेल है। पौणे दो सौ विद्यार्थीयों के लिए डेढ लैक्चरार है। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि पंजाब की बाकी सभी डाइटों में केवल दो-दो, तीन-तीन लैक्चरार ही कार्यरत हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री रहे विजय इंद्र सिंगला के जद्दी शहर संगरूर की डाइट में एक भी लैक्चरार नहीं है। प्रधान ढोसीवाल ने डाइटों में लैक्चरार नियुक्त किए जाने की पुरजोर शब्दों में निंदा करते हुए इसको बच्चों का भविष्य बरबाद करने की जोझी साजिश करार दिया है। सोचने वाली बात है कि विष्य माहिर लैक्चरारों के बिना ई.टी.टी. की ट्रेनिंग प्राप्त करके लगने वाले अध्यापक अपने पेशे से पूरा इंसाफ नहीं कर सकेंगे। मिशन प्रधान श्री ढोसीवाल ने राज्य के मुख्य मंत्री और शिक्षा मंत्री से मांग की है कि वह श्री मुक्तसर साहिब की डाइट समेत क्षेत्र की सभी डाइटों मंस प्रिंसीपल समेत लैक्चरारों का प्रमाणित स्टाफ मुहैया करवाया जाए। ढोसीवाल ने यह भी जानकारी दी है कि उनके मिशन द्वारा जिले के डिप्टी कमिश्नर द्वारा पंजाब सरकार को उक्त पद भरने के लिए अगामी 07 अक्टूबर वीरवार को सुबह 11:00 बजे मांग पत्र दिया जाएगा।
पंजाब अंदर हर डाइट के लिए 13 लैक्चरारों के पद मंजूर हैं। प्रत्येक संस्था में ई.टी.टी. के दो सैशन चलते हैं व दो सौ सीटें होती हैं। पर जिले की बरकंदी स्थित डाइट समेत पंजाब की किसी भी डाइट में लैक्चरार की संख्या पूरी नहीं है। यह डाइट हल्के के मौजूदा विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी का जद्दी गाँव में स्थित है, में पौणे दो सौ के करीब शिक्षार्थीनें हैं। यहां प्रिंसीपल की पोस्ट खाली है। इतना ही नहीं यहां रैगूलर तौर पर सिर्फ एक लैक्चरार कमरजीत सिंह ही नियुक्त है। एक अन्य लैक्चरार को तीन दिन स्कूल और तीन दिन के लिए डाइट में लगाया हुआ है। इस तरह इस संस्था में बड़ा अजीब खेल है। पौणे दो सौ विद्यार्थीयों के लिए डेढ लैक्चरार है। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि पंजाब की बाकी सभी डाइटों में केवल दो-दो, तीन-तीन लैक्चरार ही कार्यरत हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री रहे विजय इंद्र सिंगला के जद्दी शहर संगरूर की डाइट में एक भी लैक्चरार नहीं है। प्रधान ढोसीवाल ने डाइटों में लैक्चरार नियुक्त किए जाने की पुरजोर शब्दों में निंदा करते हुए इसको बच्चों का भविष्य बरबाद करने की जोझी साजिश करार दिया है। सोचने वाली बात है कि विष्य माहिर लैक्चरारों के बिना ई.टी.टी. की ट्रेनिंग प्राप्त करके लगने वाले अध्यापक अपने पेशे से पूरा इंसाफ नहीं कर सकेंगे। मिशन प्रधान श्री ढोसीवाल ने राज्य के मुख्य मंत्री और शिक्षा मंत्री से मांग की है कि वह श्री मुक्तसर साहिब की डाइट समेत क्षेत्र की सभी डाइटों मंस प्रिंसीपल समेत लैक्चरारों का प्रमाणित स्टाफ मुहैया करवाया जाए। ढोसीवाल ने यह भी जानकारी दी है कि उनके मिशन द्वारा जिले के डिप्टी कमिश्नर द्वारा पंजाब सरकार को उक्त पद भरने के लिए अगामी 07 अक्टूबर वीरवार को सुबह 11:00 बजे मांग पत्र दिया जाएगा।