- अहम मुद्दों पर हुई विचार चर्चा -
श्री मुक्तसर साहिब, 10 अक्टूबर - सेवा मुक्त कर्मचारियों और फैमिली पैंशनरों की सिरमौर संस्था पंजाब गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन की जिला इकाई की मासिक मीटिंग आज यहां स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित स.स.स.स. (लडक़े) में जिला प्रधान हरदेव सिंह की प्रधानगी में आयोजित की गई।
एसोसिएशन के सरप्रस्त चौ. दौलत राम सिंह कानूगो, वाइस चेयरमैन बसंत सिंह राजू, पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह बेदी, महा सचिव करमजीत शर्मा, कैशियर बोहड़ सिंह थांदेवाला, एक्साइज एंड टैक्सटेशन पैंशनर्ज एसोसिएशन के प्रधान सोम प्रकाश गुप्ता और पंजाब रोडजेव पैंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन के नेता भंवर लाल शर्मा के सांझी प्रधानगी मंडल में हुई इस मीटिंग दौरान बडी संख्या में सेवा मुक्त कर्मचारियों ने भाग लिया। मीटिंग दौरान सबसे पहले पिछले समय में बिछड़ गए पैंशनर साथियों और किसान आंदोलन समेत लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसान भाईयों को श्रद्धांजली भेंट की गई। मीटिंग दौरान सुदर्शन कुमार सिडाना, जसवंत सिंह बराड़ भागसर, रोशन लाल सिडाना, ठाणा सिंह, चौ. बलबीर सिंह और बरनेक सिंह आदि समेत सभी वक्ताओं ने पंजाब सरकार द्वारा पैंशनरों की हक्की मांगें न माने जाने की पुरजोर शब्दों में निंदा की। मुख्य रूप में अपने संबोधन में जिला प्रधान हरदेव सिंह ने वेतन आयोग द्वारा पैंशनरों के लिए नोटीफिकेशन तुरंत जारी करने, 2.72 के गुणांक से बकाया जारी करने और बकाए की राशि पैंशनरों को एक मुशत में देने की पुरजोर मांग की। उन्होंने आगे कहा कि जिले की पैंशनर एसोसिएशन की सूबा इकाई द्वारा छेड़े जाने वाले हर संघर्ष में बढ़ चढ़ कर भाग लेगी। उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रैस सचिव जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि मीटिंग दौरान सभी मैंबरों द्वारा सरकार विरूद्ध भारी रोष और गुस्सा देखा गया। मीटिंग दौरान सुखदेव सिंह बरीवाला, बलजिंदर सिंह, करनैल सिंह बेदी, जोगा सिंह, इंद्रजीत सिंह, महिंद्र सिंह, तेजा सिंह, धर्म चंद, और अजैब सिंह आदि समेत कई अन्य पैंशनर साथी मौजूद थे।