श्री मुक्तसर साहिब, 10 अक्टूबर - अक्सर देखने में आया है कि सरकारी दफ्तरों में आम जनता को बहुत प्रेशानी होती है। भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी लोगों के किए जाने वाले कार्यों में जान बूझ कर अड़चन डालते हैं और रिश्वत की मांग की जाती है। मजबूर लोग ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की बात मानने को तैयार हो जाते हैं और अपना कार्य करवाने के लिए रिश्वत देते हैं। ऐसे लोगों की कहीं सुनवाई भी नहीं होती। अब पंजाब विजीलेंस ब्यूरों के चीफ डायरेक्टर एल.के. यादव ने भ्रष्टाचार को नकेल डालने के लिए विश्ेाष कदम उठाए हैं। विजीलेंस ब्यूरो का टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 चौबीस घंटे कार्य करता है और इस पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार संबंधी सूचना दे सकता है। इसके इलावा विजीलेंस बयूरो द्वारा वट्सएप नंबर 90410-89685 भी जारी किया गया है जिस पर भ्रष्टाचार संबंधी सूचना वट्सएप की जा सकती है। इसके इलावा विजीलेंस ब्यूरो की ई-मेल आई.डी. complaint2vb@punjab.gov.in पर भी शिकायत की जा सकती है। किसी भी सरकारी कार्य के लिए नकदी यां किसी प्रकार की गैर कानूनी सहायता की मांग करने वाले या अपने सरकारी पद का दुर्पयोग करने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों विरूद्ध या किसी विभाग के चल रहे प्रोजैक्ट में घटिया सामग्री का उपयोग आदि करने संबंधी उपयुक्त नंबरों पर शिकायत की जा सकती है। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल ने विजीलेंस ब्यूरो के प्रमुख श्री यादव द्वारा उठाए गए इन कदमों की पुरजोर प्रशंसा करते हुए इनको भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सार्थिक कदम करार दिया है। उल्लेखनीय है कि विजीलेंस ब्यूरो के मौजूदा डायरेक्टर श्री यादव श्री मुक्तसर साहिब में बतौर एस.एस.पी. कार्य करते रहे हैं और इनके कार्यकाल दौरान पुलिस विभाग में सुधारों के लिए विशेष कदम उठाए गए थे। प्रधान ढोसीवाल ने आम लोगों को सही और सच्ची शिकायतें ही विजीलेंस ब्यूरो को देने की अपील की है ताकि विभाग के समय का दुर्पयोग न हो सके।