गौ सेवा समिति मोगा ने गत कई साल से जारी गौ सेवा तहत रविवार को स्थानीय बहोना रोड स्थित श्री कृष्ण गोधाम में जाकर गौ सेवा की।
जिसको लेकर गौ सेवा समिति के सदस्य श्री यश पाल ग्रोवर ,श्री सोहन लाल मित्तल ,श्री हरद्वारी लाल मित्तल ,श्री चरणजीत गर्ग ,श्री पवन सिंगला ,डा.विजय सिंगला ,श्री सुमन कांत विज ,श्री मदन बांसल ,श्री रघुवीर गर्ग ,श्री जोगिन्दर जिंदल ,श्री ललित मोहन ,मास्टर कृष्ण लाल ,सरदार मेहर सिंह तथा सुरिंदर अग्रवाल गोधाम पहुँचे । जहां गोधाम के प्रधान ऐडवोकेट विनय कश्यप तथा सेक्रेटेरी डा. प्रेम शर्मा ने समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया।सभी सदस्यों ने श्री राधा कृष्ण सप्त गौ मंदिर में पूजा अर्चना की ।उपरांत समिति के सदस्यों ने वंश को अपने हाथों से हरा चारा डाल गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर श्री यश पाल ग्रोवर व अन्य सदस्यों ने इस बात पर ख़ुशी ज़ाहिर की कि गोधाम प्रबंधकों ने शहर के बाहरी क्षेत्र में आधुनिक गोशाला स्थापित कर रखी है तथा यहाँ का वातावरण मनमोहक तथा शांति प्रदान करने वाला है ।आख़िर में गोशाला के सेक्रेटेरी डा. प्रेम शर्मा ने समिति सदस्यों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया ।