- ठेकेदार ने एस.डी.एम. के आदेशों को हवा में उठाया -
कोटकपूरा चौंक के टी प्वाईट वाली टूटी सडक़ की मूँह बोलती तस्वीर। |
श्री मुक्तसर साहिब, 21 अक्टूबर - शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने करीब आठ दिन पहले एस.डी.एम. मैडम सवरनजीत कौर पी.सी.एस. से उनके कार्यालय में मुलाकात की थी। मिशन प्रमुख जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई वाले इस प्रतिनिधिमंडल में मिशन के कई सीनियर आगू मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्थानीय कोटकपूरा रोड चौंक के टी प्वाईंट वाली अधूरी सडक़, मलोट रोड व अजीत सिनेमा के पास रहती सडक़ समेत स्थानीय डी.सी. कार्यालय नजदीक अंबेडकर पार्क की दुर्दशा और मलोट रोड स्थित डॉ. अंबेडकर चौंक के सुंदरीकरन का मुद्दा उठाया था। शहरी समस्याओं का पहल के आधार पर समाधान करवाने और बहुत ही इमानदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते मैडम एस.डी.एम. ने तुरंत ही इस संबंधी सडक़ को बनाने वाले ठेकेदार प्रदीप कुमार धूढिय़ा से फोन पर राबता कायम करके यह अधूरी सडक़ बनाने के आदेश जारी कर दिए थे। ठेकेदार ने दो दिन बाद यह अधूरी सडक़ बनवाने का विश्वास दिलाया था। परंतू नौ दिन बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने सडक़ बनाने का कार्य शुरू नहीं किया। ठेकेदार ने मैडम एस.डी.एम. के आदेशों को हवा में उडा दिया है। मिशन प्रधान ढोसीवाल ने आगे बताया है कि न तो अंबेडकर चौंक की दुर्दशा सुधारने का कोई कदम उठाए गए हैं और न ही अंबेडकर चौंक के सुंदरीकरन का कार्य शुरू किया गया है। इस मामले में यह कहावत बिलकुल सच साबित हो गई है कि पंचां दा किहा सिर मत्थे पर परनाला उत्थे दा उत्थे। विकास मिशन द्वारा एक बार फिर मांग की है कि उक्त सडक़ को जल्द पूरा करवाया जाए और अंबेडकर पार्क की दुर्दशा सुधारी जाए और अंबेडकर चौंक को सुंदर बनाया जाए।