चंडीगढ़, 27 अक्टूबर:
पंजाब में अवैध लॉटरियाँ/पर्चियां/दड़ा-सट्टा आदि के कारोबार के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत आज डायरैक्टोरेट ऑफ पंजाब राज्य लॉटरीज़ द्वारा पठानकोट शहर में छापेमारी की गई।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा गठित की गई टीम ने पठानकोट शहर में छापेमारी के दौरान विभिन्न लॉटरी स्टॉलों पर दस्तावेज़ों की चैकिंग की, जिससे पता लगाया जा सके कि लॉटरी की आड़ में कोई अवैध कारोबार तो नहीं चलाया जा रहा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा समूह लॉटरी विक्रेताओं के ध्यान में लाया गया कि अगर कोई व्यक्ति अवैध लॉटरी/दड़ा-सट्टा और पर्ची का कारोबार करता पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और लॉटरी एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि अवैध लॉटरी के कारोबार को रोकने के लिए भविष्य में भी औचक छापेमारी जारी रहेगी।