श्री मुक्तसर साहिब 10 अक्तूबर - पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य करते आ रहे स्थानीय बठिंडा रोड स्थित राम नगर बस्ती में जन भलाई क्लब द्वारा आज श्री सालासर धाम के लिए 8वां मोबाइल लंगर रवाना किया गया। इस समय शनिदेव मंदिर के पुजारी पवन कुमार शर्मा द्वारा पूरे विधी विधान और प्राचीन संस्कृतिक रस्मों अनुसार श्री बाला जी की पूजा अर्चना की गई। इस समय क्लब के प्रधान नरिन्द्र कुमार बंटी के इलावा सरप्रस्त जगप्रीत पाल जोनी और प्रैस सचिव खेम सिंह समेत बड़ी संख्या में संस्था के मैंबर और अन्य प्रमुख सख्शीयतें मौजूद थीं। इस समय प्रधान बंटी ने बताया कि उनके क्लब द्वारा हर वर्ष मैंबरों और अन्य सहयोगी सज्जनों की सहायता से श्री सालासर धाम के लिए मोबाइल लंगर भेजा जाता है। मोबाइल लंगर दौरान क्लब के सेवादारों द्वारा श्री सालासर धाम के रास्ते में आने जाने वाले श्रद्धालूओं के लिए श्रद्धा पूर्वक लंगर की सेवा निभाई जाती है। उन्होंने आगे बताया है कि इस बार उनके क्लब द्वारा 8वां वार्षिक मोबाइल लंगर लगाया जा रहा है। प्रधान ने इस लंगर में सहयोग देने वाले सभी सज्जनों का धन्यवाद किया है।