सभी योग्य लाभार्थीयों को समयबद्ध ढंग से दिए जाएंगे प्लाॅट
चंडीगड़, 2 अक्तूबरः
पंजाब सरकार ने महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आज 5 मरला प्लाॅट स्कीम अधीन योग्य लाभार्थीयों की पहचान करने के लिए पंजाब के सभी गाँवों में विशेष गरीब समर्थकीय मुहिम की शुरुआत की है। गाँवों के इन सभी योग्य लाभार्थीयों को समयबद्ध ढंग से प्लाॅट अलाॅट किये जाएंगे।
राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान में इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से यह विशेष मुहिम गरीब-समर्थकीय पहलकदमियों को समयबद्ध ढंग से लागू करने के फैसले के अंतर्गत शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने आज पंजाब के सभी गाँवों में 5 मरला प्लाॅट योजना से संबंधित इस विशेष मुहिम की मिशन मोड में शुरुआत की है।
श्री तृप्त बाजवा ने कहा कि ए.डी.सी (डी), डी.डी.पी.ओज, डिप्टी सी.ई.ओज, बी.डी.पी.ओज की निगरानी में राज्य के सभी गाँवों में विशेष ग्राम सभाएं (इजलास) करवाई र्गइं। उन्होंने कहा कि यह मुहिम, आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए पंचायत विकास योजनाओं को संबंधित विभागों के साथ मिलकर तैयार करने के लिए पीपल्ज़ प्लान कम्पेन (पीपीसी) शुरू करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि 5 मरले के प्लाॅटों की अलाॅटमेंट के लिए योग्य लाभार्थीयों की पहचान करने में विशेष तेजी लाई गई है।