हरियाणा से अवैध तौर पर शराब लाकर आस पास में बेचने थे आरोपी
मलोट चेतन भूरा
थाना सदर मलोट की पुलिस ने हरियाणा से अवैध शराब लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है। इस दौरान 1 आरोपी पुलिस के काबू आ गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा । जानकारी के अनुसार सब इंस्पैक्टर भागचन्द को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव भारू के निवासी शिवजी सिंह पुत्र कुलवंत सिंह तथा अंग्रेज सिंह उर्फ कल्लू पुत्र सुखदेव सिंह हरियाणा से अवैध तौर पर शराब लाकर आस पास में बेचने के आदी हैं ।सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव औलख में नाकाबंदी कर कर आशा ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका इस दौरान ट्रैक्टर को शिवजी सिंह चला रहा था जबकि ट्राली में अंग्रेज सिंह उर्फ कल्लू बैठा था जोकि अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ट्रैक्टर ट्राली की जांच करने पर उसमें से 55 पेटी शराब विभिन्न ब्रांडों की बरामद हुईं । पुलिस द्वारा शिवजी सिंह को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के साथ अंग्रेज सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी अमल में लाई जा रही है ।