परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना टैक्स चल रही निजी कंपनियों की 15 बसें ज़ब्त

bttnews
0

 विभाग के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख़्स को बख्शा नहीं जायेगा: परिवहन मंत्री

परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई; बिना टैक्स चल रही निजी कंपनियों की 15 बसें ज़ब्त

परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई; बिना टैक्स चल रही निजी कंपनियों की 15 बसें ज़ब्त

चंडीगढ़, 6 अक्तूबर:

पंजाब के परिवहन विभाग ने आज राज्य में बिना टैक्स चल रही निजी कंपनियों की 15 बसें ज़ब्त कर लीं।

इस संबंधी जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने बताया कि निजी कंपनियों की बसों के बिना टैक्स चलने संबंधी निरंतर शिकायतें मिल रही थीं जिस कारण विभाग की विशेष जांच टीमें गठित करके इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के चार जिलों फरीदकोट, बठिंडा, अमृतसर और लुधियाना में विशेष जांच टीमों ने 15 बसें ज़ब्त की हैं।

फरीदकोट में जुझार बस सर्विस की 2 बसों और न्यू दीप की 2 बसों को ज़ब्त किया गया है। इसी तरह जि़ला बठिंडा में न्यू दीप की 2 बसें, ओरबिट की 1 बस और राजधानी बस सर्विस की 1 बस, जि़ला अमृतसर में बाबा बूढ्ढा ट्रांसपोर्ट सर्विस की 2 बसें और जि़ला लुधियाना में ओरबिट बस की 1 बस, जुझार बस सर्विस की 2 बसें और लिबड़ा बस सर्विस की 1 बस और नागपाल बस सर्विस की 1 बस कब्ज़े में ली गई है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख़्स को बख़्शा नहीं जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)