गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन की मासिक मीटिंग 10 अक्टूबर को : प्रधान हरदेव सिंह

bttnews
0

 

 प्रधान हरदेव सिंह
श्री मुक्तसर साहिब, 08 अक्टूबर - पिछले कई वर्षों से पैंशनरों और फैमिली पैंशनरों के हक्कों के लिए सार्थिक संघर्ष करती आ रही पंजाब गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन की जिला इकाई की मासिक मीटिंग अगामी 10 अक्टूबर रविवार को सुबह के 9:00 बजे स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित स.स.स.स. (लडक़े) में होगी। एसोसिएशन के जिला प्रधान हरदेव सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मीटिंग दौरान सभी विभागों के पैंशनर कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। प्रधान ने आगे बताया है कि मीटिंग दौरान पैंशनरों और फैमिली पैंशनरों की मुश्किलों और सरकार द्वारा वेतन आयोग की रिपोर्ट संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके इलावा पैंशनर्ज एसोसिएशन की सूबा इकाई द्वारा किए गए ताज़ा फैसलों बारे भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही एसोसिएशन द्वारा भविष्य में सरकार विरूद्ध छेड़े जाने वाले संघर्ष संबंधी भी रूप रेखा तैयार की जाएगी। जिला प्रधान ने सभी विभागों के सेवा मुक्त कर्मचारियों और फैमिली पैंशनरों को मीटिंग में समय पर शामिल होने की अपील की है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)