गांव रत्ताखेड़ा के नौजवान किसान ने की आत्महत्या

bttnews
0

 मनीपाल नामक 6 एकड़ जमीन का मालिक किसान फसल न होने से था आहत 

मलोट :(चेतन भूरा ) मनीपाल नामक गांव रत्ता खेड़ा गांव के किसान ने कोई जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली । उक्त नौजवान किसान अपनी 6 एकड़ फसल सेम की चपेट में होने के कारण फसल न होने से आहत चल रहा था । गांव के सरपंच तेगा सिंह एवं चचेरे भाई सुखजिंदर सिंह ने बताया कि मणिपाल फसल न होने कारण पिछले काफी समय से परेशान रहता था ।बुधवार को उसने कोई जहरीली वस्तु निगल ली जिसके बाद उसे आदेश अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां आज सुबह उसका देहांत हो गया ।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)