- शिक्षार्थीनों को फल बांटे -
फल बांटने उप्रांत मिशन आगू सैंटर शिक्षार्थीनों के साथ। |
श्री मुक्तसर साहिब, 28 सितंबर - शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा अपने प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल के दिशा निर्देशों अनुसार स्थानीय गुरूद्वारा श्री सांझीवाल साहिब में चलाए जा रहे सिलाई सैंटर के शहीदे आज़म स. भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया। मिशन के चेयरमैन हनी फत्तनवाला की प्रधानगी में इस समय निरंजन सिंह रखरा, इंज. अशोक कुमार भारती, डॉ. सुरिंदर गिरधर, राजीव कटारिया, डॉ. सुरिंदर कंबोज, सरवण सिंह, नरिंदर काका, सैंटर मैनेजर पूनम अरोड़ा, जानवी, निशा, पूनम, कटाई सिलाई टीचर मैडम नवनीत कौर, मैडम बरखा, निशा व पूनम समेत सभी शिक्षार्थीनें मौजूद थीं। मीटिंग दौरान मौजूद सभी मैंबरों ने शहीदे आज़म स. भगत सिंह के चित्र को फूल भेंट करके सम्मानित किया। इस समय सभी बुलारों ने कहा कि देश को अज़ादी दिलाने मं स. भगत सिंह जी का बेहद महत्वपूर्ण योगदान है जिसको कभी नहीं भुलाया जा सकता। इन शहीदों की कुरबानियों की बदौलत ही आज हम आज़ादी मान रहे हैं। जन्म दिन की खुशी में सभी शिक्षार्थीनों को फल बांटे गए।