सिंगर रणजीत बावा ने, जालियांवाला बाग के सौंदर्य करण का किया विरोध

bttnews
0

 बावा ने कहा, अपनी हिस्ट्री और मां बोली पर धावा बोला जा रहा है
सिंगर रणजीत बावा ने, जालियांवाला बाग के सौंदर्य करण किया विरोध

पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर रणजीत बावा ने अमृतसर के जालियांवाला बाग में किए गए सौंदर्य करण पर चिंता जाहिर की है, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट  करके सीधे तौर पर अपना विरोध दर्ज कराया है, उन्होने लिखा के पंजाबी मां बोली को हिंदी से नीचे रखने पर भी ऐतराज जताया, उन्होने पंजाब सरकार को इस मामले में ध्यान देने की अपील की है।
ranjit bawa, jalliawala baag,

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)