राकेश टिकैत ने किसान बिलॉ के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति से की अपील
September 24, 2021
0
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से राकेश टिकैत ने एक ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति से अपील की है के हम भारतीय किसान मोदी सरकार द्वारा लाये गए किसान बिलॉ के विरोध में 11 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं, तथा इस आंदोलन में लगभग 700 किसान अपनी जान गंवा चुके है, आप से गुजारिश है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान इन किसान बिलों को रद्द कराने का दबाव बनाया जाए, हमारी जिंदगियों का सवाल है।