विजेता ने इनामी राशि के लिए दस्तावेज़ जमा करवाए, इनामी राशी से बच्चों की पढ़ाई का स्वप्न करेगा साकार
चंडीगढ़, 10 सितम्बर:
पंजाब पुलिस के सहायक सब-इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2021 का पहला इनाम जीता है। लॉटरीज़ विभाग ने 26 अगस्त को राखी बंपर के नतीजे ऐलाने थे और 2 करोड़ रुपए का पहला इनाम टिकट नं. बी-946267 पर निकला था।
गुरदासपुर जिले के रहने वाले गुरमीत सिंह ने एस.ए.एस. नगर जिले के नयागांव से टिकट खऱीदा था।
इनामी राशि लेने के लिए यहाँ स्टेट लॉटरीज़ विभाग को टिकट और ज़रुरी दस्तावेज़ जमा कराने के बाद, विजेता ने कहा कि यह राशि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर ख़र्च करेगा क्योंकि वह उनको बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना चाहता है।
पंजाब राज लॉटरीज़ विभाग के आधिकारियों ने खुशनसीब विजेता को भरोसा दिया कि इनामी राशि जल्द उसके खाते में डाल दी जायेगी।