नई दिल्ली, 2 सितंबर( जसविंदर बिट्टा ): शिरोमणि अकाली दल बादल द्वारा दिल्ली कमेटी के पूर्व सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी को नामांकित करने का ऐलान किया गया है,
बीटीटी न्यूज के पंजाबी अखबार के लिए यहां click करे
स. सुदीप सिंह ने बताया कि विक्रम सिंह जो कि पिछली कमेटी में शिरोमणि अकाली दल द्वारा रोहिणी इलाके से दिल्ली में सबसे अधिक मतों से जीतकर सदस्य बने थे। इस बार पार्टी ने उनकी काबलियत और काम करने के जज़्बे को देखते हुए स. विक्रम सिंह को पार्टी की सेंट्रल टीम में शामिल करके दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने में मदद करने की ज़िम्मेवारी सौंपी थी जिसके चलते उन्हें चुनाव ना लड़वा कर उनके स्थान पर स. सरवजीत सिंह विरक को टिकट देकर स. विक्रम सिंह को नामांकन की प्रक्रिया के माध्यम से मैंबर कोऑप्ट करने का भरोसा दिया था हालांकि बहुत सारे नुमाईंदे थे पर पार्टी ने अपने किये वायदे को पूरा करते हुए स. विक्रम सिंह को कोऑप्ट करने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
सुदीप सिंह ने कहा कि विक्रम सिंह ने एजुकेशन के क्षेत्र में काफी काम किया है जिससे स्कूलों के प्रबंध काफी बेहतर हुए। आई.टी के क्षेत्र में भी उन्हें काफी तर्जुबा है। उनसे आशा की जाती है कि स. विक्रम सिंह सदस्य बनने के बाद पार्टी द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी जएगी उसका बाखूबी पालन करेंगे।