- विकास मिशन द्वारा पूर्ण समर्थन-
श्री मुक्तसर साहिब, 26 सितंबर - करीब एक वर्ष पहले मौजूदा केन्द्रीय सरकार ने तीन कृषि विरोधी काले कानून पास किए हैं। पूरे देश में इनका भारी विरोध किया जा रहा है। करीब दस महीनों से दिल्ली बार्डर पर लाखों की संख्या में किसान धरना लगा कर बैठे हैं। परंतू केन्द्र सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा। कुंभकरन की नींद सो रही सरकार को जगाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा 27 सितंबर सोमवार को भारत बंद का एलान किया गया है। इस बंद को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समप्रित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल ने कहा कि उनकी संस्था इस बंद का पूर्ण समर्थन करती है। मिशन आगूओं द्वारा आम लोगों को व्यपारियों, कारोबारियों, दुकानदारों और सभी व्यपार मंडल को यह बंद सफल बनाने की अपील की है। आगुओं ने पूरे समाज को बंद दौरान अमन शांति और समाजिक भाईचारा कायम बरकरार रखने की अपील भी की है। प्रधान ढोसीवाल ने यह भी जानकारी दी है कि उनकी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा 27 सितंबर के बंद दौरान स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित गाँव उदेकरन के पास लगाए जाने वाले धरने मेंं संस्था के सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा की अगुवाई में दोपहर के 12:00 से 12:30 बजे तक हाजरी लगवाई जाएगी। सभी मिशन मैंबरों को बारह बजे धरना स्थान पर पहुंचने की अपील की गई है।