श्री मुक्तसर साहिब, 27 सितंबर : थाना सिटी पुलिस ने सिविल अस्पताल में वार्ड अटेंडेंट लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगने के आरोप में फाजिल्का जिले के गांव महालम निवासी अरविदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धोखाधड़ी की धाराओं के तहत दर्ज किए गए इस मामले में फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त मामला अबोहर रोड की गली नंबर 13 के निवासी भूपिदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह अपने किसी दोस्त के माध्यम से बीते साल माह नवंबर में अरविदर सिंह के संपर्क में आया था। अरविदर ने उसको अपनी बहुत पहुंच बताते हुए भरोसा दिया कि वह उसे सिविल अस्पताल में वार्ड अटेंडेंट की नौकरी लगवा सकता है लेकिन इसके लिए डेढ़ लाख रु पये लगेंगे। वह अरविदर की बातों में आ गया और उसने जैसे तैसे इंतजाम करके उसको डेढ़ लाख रु पये दे दिए। उसने जब काफी समय तक उसे नौकरी पर नहीं लगवाया तो उससे पैसे वापस करने को कहा लेकिन वह पैसे वापस करने से आनाकानी करने लगा। कई बार उसके घर गांव महालम के भी चक्कर लगाए, लेकिन वह घर पर भी नहीं मिल रहा था। उसकी मां ने भी कहना शुरू कर दिया कि वह तो उसकी मौसी लगती है उसे नहीं पता कि अरविदर कहां पर है। उसका अरविदर से वाट्सएप से संपर्क हुआ तो उसने रूपये देने से न केवल साफ इंकार कर दिया, बल्कि धमिकयां भी देने लग गया कि उसका जो करना है कर ले। भूपिदर सिंह ने बताया कि अरविदर सिंह ने और भी कई लोगों के साथ इस तरह से ही ठगी की है। थाना सिटी पुलिस ने भूपिदर की शिकायत की पडताल के बाद अरविदर सिंह के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।