रावत का पाकिस्तान सेना प्रमुख को "पंजाबी भाई " कहना शहीदों का अपमान है : चुघ

bttnews
0

- पंजाबी बेटे देश की रक्षा व सुरक्षा , मान सम्मान के लिए जाने जाते हैं ,  दुश्मन की सेना के सेनापति को  भाई  कहना पंजाबियत का अपमान है-

-चन्नी चेहरा हैं या मोहरा हैं स्प्ष्ट करे काँग्रेस-

रावत का पाकिस्तान सेना प्रमुख को "पंजाबी भाई " कहना शहीदों का अपमान है : चुघ

चंडीगढ़, 22 सितंबर:


 भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बयान जारी कर कहा की पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू द्वारा 'बुलडोज़' किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिये बहुत घातक सिद्ध होगा।

 चुग ने कहा की सिद्धू जिस तरह से मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों से व्यवहार कर रहे है, उन्हें निर्देश दे रहे है, पहली कैबिनेट की मीटिंग के पहले उस मीटिंग के निर्णय सुना रहे है, यह अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट संकेत है की सिद्धू  पंजाब में चेहरा होंगे और बाकी कैबिनेट उनकी हां में हां मिलाती रहेगी।  

 चुग ने कहा की जिस तरह से मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों को सिद्धू दबंग तरीके से निर्देश दे रहे है उससे भारतीय लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है।

 चुग ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछा कि अगर उन्हें सिद्धू के हाथों में मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी को उपकरण बनाना था तो कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को मुख्यमंत्री क्यों नहीं नियुक्त किया ?

 चुग ने पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत को यह कहने के लिए भी लताड़ा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा नवजोत सिंह सिद्धू के  "पंजाबी भाई" है जो कि गलत है जग जाहिर है कि पंजाबी बेटे देश की रक्षा व सुरक्षा , मान सम्मान के लिए जाने जाते हैं ,  दुश्मन की सेना के सेनापति को  भाई  कहना पंजाबियत का अपमान है

 चुघ ने कहा, "अगर इस तरह की राष्ट्रविरोधी भावना कांग्रेस पंजाब में फैलाने जा रही है तो भाजपा इसका डटकर विरोध करेगी और पंजाब में कांग्रेस के राष्ट्र विरोधी मंसूबों को बेनकाब करेगी।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)