एक मृतक की जेब में मिला मोबाइल फोन
गंगानगर, 20 सितम्बरः नेतेवाला गंग कैनाल में एक साथ 3 लाशें बंधी हुई नहर में आई थी जिनको कंट्रोल रूम सदर थाना पुलिस द्वारा नेतेवाला हेड के पास गोताखोरों की सहायता से बाहर निकाला गया था वही हल्का चुनावढ थाना का होने के कारण चुनावढ पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर चनावढ थाना से थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार एएसआई सोमदास पुलिस जाब्ते के साथ नेतेवाला हेड पर पहुंचे थे वही तीनों लाशों को पुलिस कार्रवाई के बाद राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था वही मृतक की जेब में मोबाइल फोन मिला था जिसके आधार पर पता लगाया गया तो पता चला कि मृतक निक्कू राम मुख्तसर के भाग्गू का रहने वाला है वह उसकी पत्नी मनीषा उसका 10 वर्षीय बेटा है निक्कू राम परिवार से अलग रह कर मजदूरी करता था वही पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के पश्चात निक्कू राम का भाई सोनू जमादार अपने रिश्तेदारों के साथ आज श्रीगंगानगर पहुंचा वही परिवार के सदस्य के पहुंचने की सूचना मिलते ही चुनावढ थाना से थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार एएसआई सोमदास पुलिस जाब्ते के साथ राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां पर सोनू जमादार की मौजूदगी में तीनों लाशों का डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात पुलिस कार्रवाई कर शव आए परिजनों व रिश्तेदारों को सौंप दिया गया