2 किलोवाट मंज़ूरशुदा तक डिफॉल्टर घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के बकाए माफ

bttnews
0

 

मंत्रीमंडल द्वारा 2 किलोवाट मंज़ूरशुदा तक डिफॉल्टर घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के बकाए माफ करने को मंज़ूरी

चंडीगढ़, 29 सितम्बर

समाज के आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को ऐलान किया कि 2 किलोवाट लोड वाले घरेलू बिजली बिलों के पिछले समूचे बकाए को माफ किया जायेगा।

बिलों की अदायगी न करने के कारण जिन लोगों के बिजली कनैक्शन काट दिए गए थे, उनकी काफी देर की माँग को पूरा करते हुये कैबिनेट ने आज यह गरीब समर्थकीय फ़ैसला लिया जिसके अंतर्गत अब पंजाब सरकार ऐसे डिफॉल्टर व्यक्तियों की तरफ बकाए की रकम अदा करेगी।

यह फ़ैसला आज प्रात:काल यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता अधीन हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया।

मीटिंग में विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात की ज़रूरत पर ज़ोर दिया कि पंजाब में बिजली उत्पादन की कीमत को तर्कसंगत बनाने की ज़रूरत है। इसके इलावा ग्रीनफील्ड सोलर प्रोजेक्टों का प्रचार किये जाने की ज़रूरत है क्योंकि यह वातावरण समर्थकीय होने के अलावा रिवायती थर्मल बिजली प्लांटों की तुलना में ज़्यादा किफ़ायती होते हैं।

उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि बिजली खरीद समझौतों (पी.पी.ए.) की समीक्षा करने की ज़रूरत है जोकि अलग-अलग निजी पावर प्लांटों और पी.एस.पी.सी.एल. के दरमियान सहीबद्ध किये गए थे जिससे राज्य में अतिरिक्त बिजली पैदा की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि यह समीक्षा इन समझौतों की वित्तीय व्यवहार्यता को मुख्य रखते हुए की जानी चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)