गुरदास मान के हक में जतिंदर शाह का विवादित बयान, कहा जबान नूं लगाम देके रखो नहीं ते लगाम छेती ही पै जानी है..

bttnews
0

BBT NEWS : गुरदास मान द्वारा कुछ दिन पहले डेरा मुराद शाह नकोदर में एक कार्यक्र म दौरान मुराद शाह व लाड़ी शाह को श्री गुरु  अमरदास जी का अंश बताया था, जिसके बाद अलग अलग संस्थाओं द्वारा गुरदास मान के खिलाफ पुलिस थाने के सामने मोर्चा खोला हुआ था, जो गुरदास मान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं के तहत मामला दर्ज होने पर खत्म हो गया। इस मामले में गुरदास मान के हक में आए जतिंदर शाह ने अपने फेसबुक पेज पर डाली पोस्ट में  कहा है कि टोपिक बहुत लंबा व बारीक भी है, यदि कभी भी किसी ने डिसकस करना हो इन डिटेल तो कभी भी बता दे कर लेंगे बात। गुरु साहिबान के नाम की आड़ में यह काम ना करो

बाकी हमारे साईं जी व मेरे बाबा  गुरदास मान जी बारे गलत भाषा बरतनी बंद करो। बहुत हो गया जुबान को लगाम देकर रखो, नहीं तो लगाम जल्दी ही डल जानी है .. उस अकाल पुरख उस मालिक के घर में ना देर ना अंधेर है.. 

वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुर जी की फतेह 

धन बाबा दीप सिंह जी 

जै साईं जी दी 

मेरे बाबा जी लव यू सो मच्छ जी 

जै हो 


 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)